जौनपुर। यूपी बोर्ड वर्ष 2022 के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को सकुशल सम्पन्न हो गयी। 85 छात्रों ने किसी न किसी कारणवश परीक्षा छोड़ दी।
परीक्षा दो विद्यालयों व दो पालियों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। इस परीक्षा के लिए 1389 छात्रों ने आनलाइन आवेदन किया था।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव ने बताया कि हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए जिले में राजकीय बालिका विद्यालय व शिया इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया था। सुबह की पाली में हाईस्कूल के 664 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए फार्म भरा था। इसमें 609 छात्र ही उपस्थित हुए। 55 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इसके लिए 725 छात्रों ने आनलाइन फार्म भरा था। इसमें 695 छात्र उपस्थित व 30 छात्र अनुपस्थित रहे।
हाईस्कूल के छात्रों का परीक्षा केंद्र शिया इंटर कालेज व इंटरमीडिएट का राजकीय बालिका इंटर कालेज तथा शिया इंटर कालेज में था। परीक्षा केंद्र पर केंद्र सेक्टर मजिस्ट्रेट, व्यवस्थापक, अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मुस्तैद रहे। परीक्षा के समय वाइस रिकार्डर, सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील था।
कक्षा नौ व ग्यारह के छात्रों को पंजीकरण की तिथि बढ़ी
जौनपुर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नौ व ग्यारह के छात्र, छात्राओं को पंजीकरण कराने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। डीआईओएस नरेंद्र देव ने बताया कि छात्र 50 रुपए शुल्क के साथ 10 सितम्बर तक परिषद की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर अपलोड किए गए छात्रों का विवरण 11 से 15 सितम्बर तक चेक किया जाएगा। छात्रों का विवरण जांच के बाद संस्था के प्रधान द्वारा संशोधन करने की अंतिम तिथि 16 से 30 सितम्बर है। संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व उससे संबंधित कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भेजने के बाद एक प्रति डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की तिथि 10 अक्तूबर है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें