आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने फरार चल रहे दो गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। आरोपियों में आकाश यादव पुत्र जियालाल यादव, अभिषेक पाठक उर्फ चंचल पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक को गिरफ्तार किया है। थाने में दर्ज एक मुकदमें में
पुलिस को इन दोनों आरोपियों की तलाश थी। मुकदमें में चार आरोपियों पर आरोप है, जिनमें से दो की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही मुकदमें दर्ज हैं, और दोनों आरोपियों पर यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।![]() |
पकड़े गए दोनों आरोपी |
फरार आरोपी के विरूद्ध कुर्की की नोटिस
जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे अली शेर और मसरूर अहमद पुत्र मकबूल की घर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चश्पा की। इस मामले में मेंहनगर थाने में धारा 302/34/504/120 बी IPC व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित मुकदमें में तलाश थी। इसके साथ ही मेंहनगर थाने की पुलिस ने नोटिस चश्पा करने के साथ डुगडुगी भी पिटवाई गई। इस अवसर पर गांव के बहुत से लोग मौजूद रहे। इन आरोपियों ने 15 फरवरी 2021 को कमालुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन की हत्या कर दी थी, तब से लगातार आरोपी फरार चल रहे थे। साभार डीबी।
![]() |
फरार चल रहे आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते पुलिस वाले |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें