जिलाधिकारी ने खेल के मैदान व तालाब का किया निरीक्षण,तालाब में उगी झाड़ी देखकर भड़के डीएम

जिलाधिकारी ने खेल के मैदान व तालाब का किया निरीक्षण,तालाब में उगी झाड़ी देखकर भड़के डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत सिंगरामऊ में बने खेल के मैदान व तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि खेल के मैदान के चारो तरफ रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए। खेल के मैदान एवं तालाब में उगी झाड़ी देखकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि तत्काल झाड़ियां कटवाई जाए और खेल मैदान के रख रखाव की समुचित व्यवस्था जाए। उन्होंने तालाब के किनारे-किनारे पेड़ लगाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीओ रणविजय सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

फाइल फोटो 

इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बदलापुर नगर पंचायत पुनर्गठन पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद-जौनपुर के निर्माणाधीन बदलापुर नगर पंचायत पुर्नगठन पेयजल योजना की कुल स्वीकृत लागत रू0 1024.87 लाख के सापेक्ष रू0 973.63 लाख अवमुक्त हुआ है। योजना में प्रस्तावित कार्यो को जोन-1 एवं जोन-2 में बाँटा गया है।
जोन-1 में शिरोपरि जलाशय (क्षमता 750 किलो लीटर/20 मीटर) का कार्य पूर्ण है। साथ ही 2  ट्यूबवेल में 1  पूर्ण किया जा चुका है एवं दूसरे पर पम्पहाउस निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे 02 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। जोन-2 में शिरोपरि जलाशय (क्षमता 1400 किलो लीटर/20 मीटर) पूर्ण है। साथ ही 03 नग ट्यूबवेल में 02 नग पूर्ण किये जा चुके हैं एवं तीसरे पर पम्पहाउस का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।

दोनो जोन में लगभग 67 कि0मी0 के सापेक्ष 50 कि०मी० पाइप लाइन डिस्ट्रीब्यूशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य रेलवे लाइन एवं एनएच क्रासिंग की वजह से बाधित है जिसको जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। दोनो जोन पर लगभग 400 नग हाउस कनेक्शन कार्य प्रस्तावित है। राइजिंग मेन का कार्य 2280 मी0 के सापेक्ष 660 मी0 पूर्ण है, शेष राइजिंग मेन लाइन दोनों पम्पहाउस पूर्ण होने के पश्चात् शिरोपरि जलाशय से जोड़कर पूर्ण कर लिया जायेगा एवं हाउस कनेक्शन कार्य कराते हुये योजना से आमजनमास को शुद्ध जल का लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शीघ्र अतिशीघ्र सभी प्रकार की कमियों को दूर कर कर लिया जाए।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने