प्रेमी से मिलने गई प्रेमिका को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, दोनों को पकड़कर रस्सी से बांध कर जमकर की पिटाई

प्रेमी से मिलने गई प्रेमिका को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, दोनों को पकड़कर रस्सी से बांध कर जमकर की पिटाई

सिद्धार्थनगर । अभी तक आपने बहुत सी लव स्टोरी के किस्से सुने होंगे, लेकिन ये किस्सा कही नहीं सुना होगा। इस लव स्टोरी की कहानी का एक दिलचस्प पहलू यह है कि प्रेमिका भीड़ के हाथों पीट गई।

प्रेमिका और उसका प्रेमी दोनों ही शादीशुदा हैं और दोनो की अपनी-अपनी फैमिली है। जिसके बाद इस दर्दनाक मामले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में अपने प्रेमी से मिलने गयी प्रेमिका को पकड़ कर ग्रामीणों ने बेरहमी से सजा दी है। बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के है, वायरल वीडियो में गांव वाले खासतौर पर कई महिलाएं एक महिला को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद उसकी जमकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटनाक्रम में लोग फिल्मी अंदाज में रस्सी के जरिए महिला को एक चैनल में बांधकर गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीट रहे थे। इस दर्दनाक घटनाक्रम में उसका प्रेमी अपनी प्रेमिका को बचाने के जगह डरकर उसे भीड़ के आगे यूं मरने के लिए छोड़कर भाग गया। वहीं गांव के कुछ लोग अब उस प्रेमी की तलाश कर रहे हैं। साभार आईबीसी 24.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने