रक्षाबंधन त्योहार पर लोगों ने जमकर की खरीददारी,ग्राहकों में हुआ झंडा वितरण

रक्षाबंधन त्योहार पर लोगों ने जमकर की खरीददारी,ग्राहकों में हुआ झंडा वितरण

संदीप गुप्ता, तेजीबाजार

जौनपुर । रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने मुहूर्त के अनुसार अपने-अपने भाइयों को रक्षाबंधन बांधकर भाइयों से आशिर्वाद लिया वही भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

तेजीबाजार के सुभाष चौक की प्रतिष्ठित दुकान बाबूलाल मिष्ठान भंडार के मालिक रामकुमार उर्फ पप्पू मोदनवाल, विदुर मोदनवाल ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर चौराहे पर धूम मची हुई है, त्योहार के कारण दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाये हुए थे,आज रक्षाबंधन पर्व पर बाज़ारो में रक्षाबंधन व मिठाई की दुकानों पर खचाखच भीड़ देखने को मिली, सुभाष चौक पर सजी दुकानों से चौक की रौनकता देखते ही बन रही थी। क्षेत्र में कुछ लोगों ने मुहूर्त के अनुसार बृहस्पतिवार को  रक्षाबंधन पर्व मनाया वही अधिकांश लोगों ने शुक्रवार के दिन बड़े ही धूम-धाम से रक्षाबंधन पर्व मनाया, दो दिन का पर्व होने के नाते मुख्य बाजार व चौक पर स्थित मिठाई की दुकानों, ज्वेलरी की दुकानों तथा गारमेंट्स की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली, वही पुलिस प्रशासन भी गस्त करते हुए नजर आ रहा था, दोपहर के बाद दुकानदारों के पास एक भी मिठाई नही बची, मिठाईयां खरीदने आये बहुत से ग्राहकों को दुकानों पर मिठाई न होने के कारण खाली हाथ वापस जाना पड़ा। वही पत्रकार संदीप गुप्ता, विजय दुबे, सफाई कर्मी आशीष सिंह के द्वारा चौखडा गावँ में घर-घर जाकर लोगों को अमृत महोत्सव के बारे में बताते हुए झंडा प्रदान किया गया और हर घर झंडा लगाने की अपील किया गया, वही दुकानदार सतीश ऊमर वैश्य, विनोद सेठ (एबीएस प्रधान), आकाश मोदनवाल, पवन मोदनवाल, जय जय राम, पुजारी राम, गिरधारी लाल,  सीताराम, दिलीप सिंह, अजय गुप्ता, सीताराम, नन्हे, कृष्णचन्द्र सहित सभी दुकानदारों ने दुकान पर आए ग्राहकों को सामान के साथ-साथ अमृत महोत्सव पर्व पर तिरंगा झंडा भेंट करते हुए भारत माता के जयकारे लगाये।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने