मोहर्रम का दसवीं आज, कड़ी सुरक्षा के बीच कर्बला में दफन किया गया ताजिया

मोहर्रम का दसवीं आज, कड़ी सुरक्षा के बीच कर्बला में दफन किया गया ताजिया

जौनपुर । तेजीबाजार: दसवीं मोहर्रम के अवसर पर ताजियादारों द्वारा मातमी जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां, बच्चें आदि लोग पुरानी बाजार से होते हुए सुभाष चौक, कटरा चौराहा होते हुए गंतव्य तक पहुंचा।

पूरे रीति-रिवाज के साथ ताजिया को कर्बला में दफन किया गया। ताजिया के साथ साथ पूरे समय तक प्रशासन मुस्तैद दिखी। इस मौके पर असलम, हासिम, दुर्गा मिस्त्री, निजामुद्दीन, मंगरु साई, रहमत अली, सुड्डू, परवीन बनो, सबीना, रुक्सार, नाजिया, नवसाद, लल्लन साई, इंतजार, कलीम, सलीम सहित लोग उपस्थित रहे।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने