शिक्षण संस्थानों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

शिक्षण संस्थानों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जौनपुर । तेजीबाज़ार-जहाँ केंद्र सरकार के आह्वाहन पर पूरे देश के लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ अमृत महोत्सव निष्ठापूर्ण तरीके से मनाया, वही सोमवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस के रूप में 15 अगस्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों पर मनाया गया और बड़े ही आदर के साथ झण्डा फहराया गया।

इसी कड़ी में क्षेत्र के दुर्गावती देवी शिक्षण संस्थान के प्रबंधक संदीप गुप्ता (पत्रकार), प्रधानाचार्य अम्बालिका गुप्ता ने सभी अध्यापकगण के साथ झंडा रोहण किया वही विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने एक साथ राष्ट्रगान किया, इसके तत्पश्चात बच्चों ने राष्ट्रगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया वही अपनी कला के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता दिवस का संदेश दिया, इसके साथ ही साथ तेजीबाज़ार यूनियन बैंक के सम्मानित प्रबंधक समीर जी ने झंडा रोहण किया, क्षेत्र के शीतला फिलिंग स्टेशन, प्राथमिक विद्यालय दिलशादपुर, थाना तेजीबाज़ार व पुलिस चौकी, सुभाष चौक, जय हिंद इंटर कॉलेज, जूनियर हाईस्कूल बहाउद्दीनपुर, मैनुद्दीनपुर, कंपोजिट विद्यालय सहोदरपुर, प्रा0 विद्यालय मरगूपुर, प्रा0वि0 चौखडा, बरचौली,पिपरी, गौराकलां सहित क्षेत्र के विभिन्न सरकारी अथवा गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त तथा अमान्य विद्यालयों के संचालनकर्ताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्यामराज सिंह (पू0क्षेत्र पं0सदस्य), सतीश ऊमर वैश्य, संतोष सिंह, चंद्रकांत यादव, सुषमा शर्मा,  कमलेश उपाध्याय, विजय दुबे, प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह, उमेश मोदनवाल सहित लोगों ने झंडा रोहण किया।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने