फिरोजाबाद । थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने आए एक प्रेमी को लोगों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया। बुधवार को जानकारी के बाद पुलिस ने उसे मुक्त कराया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला जसराना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गौतम नाम के एक युवक के एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध है। महिला के तीन बच्चे भी हैं। उसका पति बाहर रहता है। मंगलवार रात को युवक चोरी-छिपे महिला के घर उससे मिलने पहुंचा था। बताया गया है कि युवक के आने की आहट सुनकर महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोप है महिला के प्रेमी को पेड़ से बांध दिया गया और उसकी पिटाई की गई। इसकी सूचना आज पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और फिर प्रेमी युवक को मुक्त कराया।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी जसराना ने बताया कि युवक को थाने लाया गया है। तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है। साभार हि.स।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें