शराब के नशे में धुत पिता पुत्र ने पड़ोसी युवक को पीट कर मार डाला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

शराब के नशे में धुत पिता पुत्र ने पड़ोसी युवक को पीट कर मार डाला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबर गांव में शराब के नशे में धुत पिता पुत्र ने पड़ोसी युवक को पीट कर मार डाला।जिससे सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार खानपुर अकबरपुर गांव में पेशे से डांसर युवक 34 वर्षीय रमेश गौतम उर्फ आंटी गुरुवार की रात 10 बजे घर पहुंचा। वहां पड़ोसी दबंग कल्लू व उसका बेटा अनिल शराब के नशे में धुत पड़ोसियों से झगड़ा गाली-गलौज कर रहे थे। नोकझोंक पड़ोसियों में चल ही रहा था ।इसी दौरान रमेश गौतम मौके पर पहुंच गया। वह दोनों ओर से बीच बचाव करना करने लगा, लेकिन उसी दौरान नशे में धुत पिता-पुत्र कल्लू अनिल ने रमेश गौतम से उलझ गए।
बात इतनी बढ़ गई थी, दोनों आरोपी ताबड़तोड़ उसके ऊपर लाठी डंडे से वार कर दिया। जिसके उसके सर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर ,थानाध्यक्ष अवनीश कुमार राय मय फोर्स के साथ रात में पहुंच गए और उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया और दोनों आरोपी पिता-पुत्र कल्लू गौतम व अनिल गौतम को गिरफ्तार कर लिया।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने