आजमगढ़ । जिले के बरदह थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में चली गोली, घायल को किया गया हायर सेंटर रेफर।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में गोली चली है। गोली लगने से आद्याशंकर (43) पुत्र सतीराम राजभर घायल हो गए। घायल आद्याशंकर बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम इशहाकपुर के रहने वाले हैं। गंभीर रूप से घायल सतीराम को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए आद्याशंकर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह पूरा मामला पुरानी चुनावी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस बोली की जा रही मामले की जांच
इस बारे में बरदह थाने के प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गोली लगने की सूचना मिली है। अभी तक थाने में किसी के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। इसके बाद भी मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानी की चुनावी रंजिश के कारण यह हमला हुआ है। पूर्व प्रधान आद्याशंकर पहले प्रधान रहा है और उसके ऊपर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। ऐसे यह जानलेवा हमला पूर्व के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें