तालाब में किशोरी का मिला शव, परिजनों के तहरीर पर तीन संदिग्ध लिए गए हिरासत में

तालाब में किशोरी का मिला शव, परिजनों के तहरीर पर तीन संदिग्ध लिए गए हिरासत में

आजमगढ़ ।  बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल के लोहसरवा गांव के तालाब में किशोरी का शव मिला है। घटना की सूचना के बाद एसपी अनुराग आर्य और एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ सहित आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को डेड बॉडी पर कहीं पर भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतका कल दोपहर के बाद घर से निकली थी और जहां पर बॉडी मिली है वह स्थान मृतका के घर से 250 मीटर की दूरी पर है।

एसपी अनुराग आर्य ने घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ के नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया। परिजनों द्वारा इस मामले की तहरीर दी जा रही है, जो भी तहरीर प्राप्त होगी उस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

SP बोले- तीन संदिग्ध हिरासत में

एसपी अनुराग आर्य ने घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ के नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया। परिजनों द्वारा इस मामले की तहरीर दी जा रही है, जो भी तहरीर प्राप्त होगी उस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम की कार्यवाही डॉक्टर के पैनल के द्वारा वीडियो ग्राफी में कराई जाएगी। FIR, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की आशंका के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। साभार डीबी।

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने