जिस लड़के के कंधे पर सर रखकर रोई लड़की, उठी तो उसी लड़के से हो गया प्यार

जिस लड़के के कंधे पर सर रखकर रोई लड़की, उठी तो उसी लड़के से हो गया प्यार

अजब गजब। प्यार को लेकर हर किसी की अपनी सोच होती है. किसी का मानना है कि प्यार होने में वक्त लगता है, ये कोई फटाफट होने की चीज़ नहीं है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पहली नज़र में ही किसी से प्यार हो जाता है और वे इसे भगवान का इशारा या फिर पिछले जन्म का नाता कहते हैं.

वैसे हर किसी के साथ ऐसा होना मुमकिन नहीं है, लेकिन इन दिनों एक वायरल लव स्टोरी में जो हुआ, वो वाकई पिछले जन्म का ही नाता होगा.

सोशल मीडिया पर इस वक्त ये कपल की ऐसी लव स्टोरी वायरल हो रही है, जो पूरी तरह से फिल्मी है. एक-दूसरे के प्यार में पागल हो चुके दो लोग पहली बार बस में मिले थे. उनका एक-दूसरे से इससे पहले कोई नाता नहीं था. बस में छोटे से सफर के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का ही दिल एक दूजे के लिए धड़कने लगा. जब उन्होंने अपनी कहानी ऑनलाइन पोस्ट की तो लोगों को ये बहुत पसंद आई.

फाइल फोटो 

एक छोटी सी लव स्टोरी

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 5 जुलाई को एडी हुआरकाया बस से सफर कर रहे थे, जब उनकी नज़र कैटालिना पर पड़ी. थोड़ी देर में कैटालिना के बगल की सीट खाली हुई और एडी वहां जाकर बैठ गए. हालांकि दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई, लेकिन कैटालिना को जब झपकी लगी तो वे एडी के कंधे पर ही सो गईं. इस दौरान एडी ने उन्हें न तो जगाया और न ही डिस्टर्ब किया बल्कि चुपचाप उनके साथ एक सेल्फी ले ली. अगली बार जब उनकी मुलाकात फिर से सफर में हुई, तो एडी ने कैटालिना को वो फोटो दिखाई. यहीं बात बढ़ी और दोनों एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया.

जल्द ही आगे बढ़ाएंगे रिश्ता

नंबर मिलने के बाद दोनों ने आपस में बातचीत शुरू कर दी और मिलाकातों का सिलसिला भी चल पड़ा. महीने भर में वे एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि एडी ने कैटालिना को प्रपोज़ कर दिया और उन्होंने इसे एक्सेप्ट भी किया है. टिकटॉक पर उन दोनों ने बताया कि वे अपने रिश्ते को जल्द आगे बढ़ाएंगे. उनके वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे करीब डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है. लोगों को ये प्रेम कहानी बेहद पसंद आई और उन्होंने इसे दिल छू लेने वाला कहा है. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने