जौनपुर। जनपद में पिछले करीब दो वर्षों से क्षेत्राधिकारी नगर के पद पर कार्यरत रहे जितेन्द्र दुबे का तबादला जनपद कासगंज में होने के बाद बीती रात जफराबाद थाने पर उनका विदाई समारोह हुआ। इस दौरान अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने फूल-माला पहनाकर उन्हें सम्मान के साथ विदा किया।
विदाई समारोह के दौरान जफराबाद थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने कहा कि जितेन्द्र दुबे बेहद ही कर्मठ और ईमानदार छवि वाले अधिकारी हैं। अपने कार्यकाल में उन पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगा। यह किसी भी अधिकारी की कार्यकुशलता को दर्शाता है। अहम मौकों पर उन्हें सदैव स्वयं को आगे रखते हुये टीम का नेतृत्व कर हालात पर काबू पाया।
इसी क्रम में नवागत क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप ने बुकें देकर सम्मान करते हुये कहा कि जितेन्द्र दुबे निडर व साहसी अधिकारी हैं। जनपद में हमेशा उनके कार्यकाल का उदाहरण नवनियुक्त अधिकारियों को दिया जायेगा। पुलिसकर्मियों को उनकी कार्यशैली से सीख लेनी चाहिये। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, अजय, राजेश, सोनू पटेल समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें