रांग नंबर से युवक और युवती में बढ़ी नजदीकियां, फिर आई दरार, पुलिसिया डर से दोनों ने मंदिर में रचाई शादी

रांग नंबर से युवक और युवती में बढ़ी नजदीकियां, फिर आई दरार, पुलिसिया डर से दोनों ने मंदिर में रचाई शादी

आजमगढ़ । जिले के बूढ़नपुर में रांग नंबर से युवक और युवती में नजदीकियां बढ़ गई। दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। युवक ने युवती से शादी का वादा किया था। कुछ दिन बाद उसने प्रेमिका का फोन रिसीव करना बंद कर दिया। वह उससे दूरी बनाने लगा। प्रेमिका ने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। कार्रवाई के डर से युवक ने मंदिर में प्रेमिका से शादी रचा ली। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को आशीर्वाद दिया।

बूढ़नपुर के कौड़िया बाजार गांव निवासी रंजना (18) पुत्री लालजीत और तमरूआ के चन्दन निषाद (20) पुत्र रामकिशुन निषाद का प्रेम प्रसंग 2021 से चल रहा था। चंदन का फोन गलती से रंजना के पास चला गया था। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया।

फाइल फोटो 

मुलाकात के बाद बनने लगीं दूरियां

नजदीकियां बढ़ने पर चंदन रंजना से मिलने उसे घर भी जाने लगा। रंजना प्रेमी के साथ घर बसाने के सपने देखने लगी। प्रेमी ने भी उससे शादी का वादा किया था। प्रेमिका के मुताबिक कुछ समय बाद चंदन उससे दूरी बनाने लगा। उसका फोन भी रिसीव नहीं करता था। इससे परेशान होकर उसने कप्तानगंज थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके साथ परिजनों को पूरे मामले से अवगत करा दिया।

थाने में शादी के लिए राजी हो गया युवक

युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने चंदन को हिरासत में ले लिया। थाने में युवती के परिजन भी ग्रामीणों के साथ पहुंच गए। यहां युवक शादी के लिए राजी हो गया। पुलिस ने युवक के परिजनों को भी बुलवा लिया। इसके बाद ग्रामीण युवक और युवती को लेकर खाकी बाबा के स्थान पर पहुंच गए। यहां प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी और सात फेरे भी लिए। यहां पर दोनों पक्षों के लोगों ने भोजन भी किया। इसके बाद युवती अपने ससुराल रवाना हो गई। ग्रामीणों के अनुसार दोनों अलग-अलग जाति के हैं। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने