संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के हुई मौत के मामले में पति समेत पांच लोगों को पुलिस ने हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के हुई मौत के मामले में पति समेत पांच लोगों को पुलिस ने हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के जरौटा (ओझापुर) गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को हुई मौत के मामले में पति समेत पांच लोगों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पीएम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी चन्दा देवी की लाश फांसी के फंदे पर रविवार को लटकते हुए पायी गयी थी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने प्रताड़ित करने के साथ मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पति, ससुर, जेठ जेठानी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने लाश का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में पाया गया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गयी। इसके बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मृतका के पिता महेंद्र कुमार पटेल निवासी सोनपुरवा, अनेई जिला वाराणसी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति शिवशंकर पटेल, जेठ रविशंकर पटेल, ससुर बंशीधर पटेल, जेठानी संगीता व शकुंतला को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि सभी का चालान कर दिया गया। साभार एचटी।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने