जौनपुर । मां सरस्वती देवी संस्कृत महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी विद्यार्थी और शिक्षक प्रार्थना सभा में एकत्रित हुए। प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने छात्रों को देश के प्रति सम्मान और देशभक्ति प्रदर्शित करने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंह प्रबंधक जय हिन्द इंटर कॉलेज रहें।
![]() |
फाइल फोटो |
इस मौके पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ग्रुप सॉन्ग 'ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा 'स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बच्चों ने 'वंदे मातरम् का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक विवेक मिश्रा ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी ने बताया कि प्रोग्राम से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।
इस दौरान विनीत, सुजीत, कंचन, ममता, रिया ,आदि शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहें।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें