पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक व उसके बहनोई की दर्दनाक मौत

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक व उसके बहनोई की दर्दनाक मौत

जौनपुर । केराकत कोतवाली क्षेत्र के हुरहुरी गांव के पास रविवार की शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक व उसके बहनोई की मौत हो गई।

बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पिकअप व चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

पचवर गांव जोगेंद्र सरोज की पुत्री सुनीता का विवाह मुफ्तीगंज ब्लाक के कुंडी गांव में हुआ है। वह अपने 32 वर्षीय पति श्यामबली सरोज के साथ मायके आई थी। शाम करीब पांच बजे जोगेंद्र सरोज का 24 वर्षीय पुत्र सूरज सरोज बाइक पर बैठाकर अपनी बहन व बहनोई को उनके घर छोड़ने जा रहा था। केराकत-जौनपुर मार्ग पर हुरहुरी गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने लगा। पेट्रोल पंप से ज्योही बाइक सड़क पर पहुंची उसी समय केराकत की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक समेत छिटककर दूर गिरने से तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला चिकित्सालय ले जाते समय सूरज व श्यामबली ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पिकअप व चालक को कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने