मजहबी गेट हटाए जाने की शासन प्रशासन से मांग,राजा उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने के बाद सियासी पारा चढ़ा

मजहबी गेट हटाए जाने की शासन प्रशासन से मांग,राजा उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने के बाद सियासी पारा चढ़ा

प्रतापगढ़। जिले में कुंडा क्षेत्र की भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने के बाद प्रतापगढ़ जिले में माहौल गर्म होता जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजा उदय प्रताप सिंह लंबे समय से विश्व हिंदू परिषद और आर एस एस जैसे संगठनों से जुड़े हुए हैं।
राजा उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने की वजह कुंडा के शेखपुर गांव में मुस्लिम समुदाय के द्वारा लगाया गया आपत्तिजनक गेट है। राजा उदय प्रताप सिंह इस विवादित गेट पर को हटाने के लिए धरने पर बैठे हैं।
उनके समर्थन में बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर हिंदूवादी नेता बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने कहा कि अगर उस उस मजहबी गेट को नहीं हटाया गया तो हम लोग कुंडा पहुंच कर इसका विरोध करेंगे। उन्होंने अपने द्वारा जारी एक बयान में शासन प्रशासन से तत्काल मजहबी गेट को हटाए जाने की मांग की है।

धरने पर बैठे राजा उदय प्रताप सिंह, प्रतापगढ़

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने