पुलिस-प्रशासन का बर्बर चेहरा आया सामने, तिंरगा छीनकर प्रदर्शन कर रहे छात्र पर बरसाई गई लाठियां

पुलिस-प्रशासन का बर्बर चेहरा आया सामने, तिंरगा छीनकर प्रदर्शन कर रहे छात्र पर बरसाई गई लाठियां

पटना । बिहार की राजधानी पटना में पुलिस-प्रशासन का बर्बर चेहरा सामने आया है. यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसवालों ने बुरी तरह लाठियां बरसाईं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पटना में छात्र टीईटी परीक्षा कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और इसी दौरान एक अफसर ने छात्र को जमीने पर गिराकर उस पर लाठियां बरसाईं. छात्र के हाथ में तिरंगा था जिसे वहां खड़े पुलिसकर्मी ने छीन लिया और एडीएम छात्र पर बेरहमी से लाठी बरसाते कैमरे में कैद हो गए. पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल भी हुए हैं और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है.

एडीएम की 'हिटलरशाही' का तस्वीर आई सामने

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर यह प्रदर्शन हो रहा था. पूरे बिहार से अभ्यर्थी पटना पहुंचे हैं और इनकी मांग है कि जल्द से जल्द बीटीईटी परीक्षा कराई जाए. प्राथमिक शिक्षा विभाग अभी परीक्षा कराने से इनकार कर रहा है, अभ्यर्थीयों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है. इसका वीडियो पुलिस बर्बरता की गवाही दे रहा है.

जमीन पर पड़े प्रदर्शनकारी पर लाठी बरसाते अफसर का नाम केके सिंह हैं जो एडीएम पद पर तैनात हैं. सीनियर अफसर होने के नाते इन्हें प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करनी चाहिए थी लेकिन अफसर ने अपनी दबंगई दिखाते हुए जमीन पर पड़े छात्र के हाथ, पैर, मुंह पर लाठी से वार किए. इसके बाद छात्र बेसुध होकर जमीन पर पड़ा रहा. उसने पहले हाथ में पकड़े तिरंगे से अपना चेहरा बचाने की कोशिश की तो एक पुलिसकर्मी से उससे तिरंगा तक छीन लिया और इस दौरान भी एडीएम साहब छात्र पर बिना रुके लाठी बरसाते रहे. इसके बाद जब उसने उठने की कोशिश की तो पुलिसवालों की ओर से बाल खींचकर उसे जमीन पर घसीटा गया.

रोजगार का वादा और युवाओं पर लाठीचार्ज

बिहार में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है और नीतीश कुमार अब आरजेडी के सहयोग से मुख्यमंत्री बने हैं. तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी एनडीए सरकार में छात्रों पर प्रदर्शन के दौरान होने वाले लाठीचार्ज का विरोध करती आई है और इस मुद्दे को वह अग्निवीर प्रदर्शन के वक्त कई बार उठा चुके हैं. लेकिन अब उनके डिप्टी सीएम रहते बिहार में प्रदर्शकारी छात्रों के साथ ऐसा सलूक होना सवाल जरूर खड़े करता है. यही नहीं, तेजस्वी ने तो सरकार में आते ही युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का वादा भी किया है और अब परीक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे छात्रों को उनकी ही पुलिस इस बर्बर तरीके से दबाने का काम कर रही है.

मामले चर्चा में आने के बाद अब एडीएम केके सिंह पर जांच बैठा दी गई है. डीएम के आदेश पर 2 सदस्यीय टीम एडीएम कृष्ण कन्हैया प्रसाद की जांच करेगी. एडीएम होते हुए भी केके सिंह ने तिरंगे का अपमान किया है. सिटी एसपी मध्य को जांच कराने का निर्देश दिया गया है, दो दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. साभार जी मीडिया।

छात्र पर लाठी बरसाते एडीएम 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने