लखनऊ । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर, इटावा समेत सभी जिलों के किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने ये साफ कर दिया हैं की फसलों की सिंचाई के लिए राज्य के सभी किसानों को पूरी बिजली मिलेगी और उनके ट्यूबवेल कनेक्शन को भी नहीं काटा जायेगा।
वहीं अगर किसी किसान का ट्यूबवेल कनेक्शन खराब हो जाता हैं तो 24-26 घंटे के भीतर उसे ठीक किया जाएगा। इसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी जिलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और किसानों की स्थिति पर नजर रखने को कहा हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश में बारिश कम होने से कई किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही हैं। राज्य के कई जिलों में धान की रोपाई पूरी नहीं हो पाई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लिए बड़ा एलान किया हैं।
सीएम ने कहा है की एक-एक अन्नदाता किसान का हित सुरक्षित रखा जाएगा। कम वर्षा के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। साथ ही साथ सूखे का आंकलन करते हुए किसानों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। साभार एचएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें