ताजिया जुलूस निकालने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजिया जुलूस निकालने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। जिले में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

ऐसे में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जौनपुर जिले में ताजिया जुलूस निकालते समय पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद लोगों ने वीडियो को यूपी पुलिस को टैग करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। यूपी पुलिस ने भी जवाब दिया था कि वीडियो की पुष्टि करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

पुलिस ने शुरुआती जांच में वीडियो को सही पाया गया। पुलिस को पता चला कि यह वीडियो भानपुर गांव में निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान का है। जुलूस के दौरान लकड़ी खेलते समय एक पक्ष पाकिस्तान और दूसरा हिंदुस्तान बना था। इस दौरान पाकिस्तान बने पक्ष की ओर से नारेबाजी की गई। एसपी ग्रामीण ने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की सूचना मिली थी। घटना के वीडियो की जांच की गई और आरोपियों का पता लगाया गया। वीडियो आपत्तिजनक होने के कारण प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

सीएम योगी ने की थी यह अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम से पहले निर्देश दिए थे कि इस दौरान किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात करने को कहा था। बावजूद इसके जौनपुर का वीडियो सामने आने के बाद लोग भड़क गए और भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान के जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर सख्ती कार्रवाई करने की मांग की थी। खास बात है कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने भी तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी और 48 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साभार एचबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने