बुलेट रानी को पुलिस से बत्तमीजी करना पड़ा भारी,गई जेल, देखे विडियो

बुलेट रानी को पुलिस से बत्तमीजी करना पड़ा भारी,गई जेल, देखे विडियो

गाजियाबाद । जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर स्टंटबाज शिवांगी डबास को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गाड़ी टकराने के बाद शिवांगी ने महिला कांस्टेबल से बदतमीजी की और हाथ उठाया। थाना मधुबन बापूधाम में महिला कांस्टेबल ने मुकदमा दर्ज कराया है। आज कोर्ट में पेश करके उसको जेल भेजने की तैयारी है। शिवांगी अक्सर स्टंटबाजी की वीडियो शूट करती है। इंस्टाग्राम पर उसके 3.36 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और खुद को बुलेट रानी बताती है।

सीओ सदर आकाश पटेल ने बताया, 'थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में कल रात डायल-100 से ड्यूटी करके लौट रही कांस्टेबल ज्योति शर्मा की गाड़ी को एक दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। दूसरी गाड़ी चालक शिवांगी डबास थी। शिवांगी ने महिला कांस्टेबल से बदतमीजी की। उन पर हाथ उठाया। कांस्टेबल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। शिवांगी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।' इस मामले में शिवांगी को अधिकतम 3 साल तक सजा हो सकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, 'महिला सिपाही स्कूटी और शिवांगी डबास गाड़ी में थी। दोनों ही रॉन्ग साइड चल रही थीं। अचानक शिवांगी की कार सिपाही की स्कूटी से टकरा गई और इसके बाद विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच हाथापाई तक हुई।'

उधर, शिवांगी डबास के परिवार का कहना है कि इस हादसे के बाद शिवांगी ने सिपाही से माफी मांग ली थी। मामला इतना बड़ा नहीं था। उसी वक्त शांत हो जाना चाहिए था। मगर, रात में पुलिस घर पर आई और शिवांगी को गिरफ्तार करके ले गई।

स्टंटबाजी पर पुलिस काट चुकी है लाखों के चालान
शिवांगी डबास गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र स्थित शताब्दीपुरम की रहने वाली है। शिवांगी अक्सर बुलेट पर बैठकर स्टंटबाजी के वीडियो शूट करती है। कई बार वह हाथ छोड़कर, बुलेट पर खड़े होकर वीडियो बना चुकी है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने कई बार चालान भी काटे हैं। पुलिस ने पहले भी शिवांगी के परिवार को समझाया कि वह स्टंट जैसी वीडियो न बनाए। दोबारा ऐसा करने पर पुलिस ने जेल तक भेजने की चेतावनी दी थी।

शिवांगी ने कहा था- चालान कटने से पॉपुलेरिटी मिलती है
एक पुराने इंटरव्यू में शिवांगी ने कहा था कि इस तरह के चालान कटने से हमें पॉपुलेरिटी मिलती है। बकौल शिवांगी, 'मैं पायलट बनना चाहती थी, लेकिन बचपन में पैर में चोट लग गई। LLB की पढ़ाई की, लेकिन वो भी बीच में छोड़ दी। मैं एंकर भी बनना चाहती थी, लेकिन वो सपना भी पूरा नहीं हुआ। शुरू से स्टंट करना और बुलेट चलाने का शौक रहा। अब इसी शौक को पूरा कर रही हूं। साभार जनमत टीवी।

विडीयो👇

https://www.instagram.com/reel/ChoF2bFDAFE/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

फाइल फोटो 


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने