मौसम विभाग के अनुसार जौनपुर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार जौनपुर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

लखनऊ । यूपी में कहीं बाढ़ और कहीं सूखा पड़ने जैसे हालात बने हुए है। जिससे परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक खबर दें दी है। मौसम विभाग ने अपने अनुमान अनुसार बताया कि राज्य के कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री, अयोध्या में 31 डिग्री, वाराणसी में 31 डिग्री, कानपुर में 33 डिग्री, बांदा में 32 डिग्री, कन्नौज में 33 डिग्री, इटावा में 33 डिग्री, गोरखपुर में 31 डिग्री, गाजियाबाद में 35 डिग्री, औरैया में 33 डिग्री, गोंडा में 31 डिग्री, जौनपुर में 31 डिग्री तापमान रहेगा।

इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बांदा, जौनपुर, गोरखपुर, गोंडा जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ मौसम विभाग ने
गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, औरैया, इटावा, कन्नौज, आजमगढ़, जौनपुर, मैनपुरी आदि जिलों में बादल छाए रहने का आसार दिया है। इसके अलावा कई जिलों में उमस बढ़ेगी और इस बीच धूप भी परेशान कर सकती है। इसी के साथ वाराणसी में सुबह से ही हो रही बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है। साभार पीके।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने