ताहिरपुर स्कूल के बच्चों ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली प्रभात फेरी तथा झांकी

ताहिरपुर स्कूल के बच्चों ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली प्रभात फेरी तथा झांकी

जौनपुर । अजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को अंग्रेजी माध्यम स्कूल ताहिरपुर के बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर लोगो को जागरूक किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व विद्यालय के प्राधानाध्यापक अमित सिंह के नेतृत्व में स्कूल के सभी शिक्षको के मार्गदर्शन में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। स्कूल परिसर से

निकली प्रभातफेरी सिकरारा बाजार होते हुए चौराहा व आस- पास के गांवों में पहुंची। प्रभात फेरी के दौरान बच्चो द्वारा भारत माता की जय के घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। हाथो में तिरंगा लिये बच्चे लोगो से अपने अपने घरो पर तिरंगा लहराने की अपील करते रहे। प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में प्रधानाध्यापक संयुक्ता सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने भारत माता व महान पुरुषों की झांकी 'हर घर तिरंगा' के जोरदार नारों के साथ पूरे गांव में निकाल कर इस अभियान को लोंगो तक पहुँचाया।  इस दौरान श्रीप्रकाश राय रीनू मौर्या आशा देवी शुभम पाल सुषमा देवी राजकुमारी यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने