आजमगढ़ । पुलिस ने दो दिन पूर्व तालाब से किशोरी का शव बरामद होने के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोअज्जम पुत्र इसरार अहमद को गिरफ्तार किया है। 19 अगस्त को युवती का शव बरामद हुआ था। इस मामले में परिजनों ने बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसपी ग्रामीण ने किया खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। एसपी ग्रामीण का कहना है कि मृतका के परिजनों के बयान, मुखबिर की सूचना, साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मोअज्जम पुत्र स्व. इसरार अहमद उर्फ झूरी का नाम सामने आया। आरोपी की बिन्दवल बाजार में मोबाइल की दुकान है, जहां कभी-कभी मृतका आती थी। अभियुक्त काफी समय से मृतका से अनुचित अपेक्षा रखता था तथा सम्बन्ध बनाना चाह रहा था, परन्तु उसे इसमें सफलता नही मिल रही थी। 19 अगस्त को अभियुक्त मोअज्जम अपनी दुकान से गांव की तरफ जा रहा था कि रास्ते में मृतका उसे मिली। मृतका को घर छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा लिया तथा उसे पोखरी के पास स्थित कोठरी में ले गया तो मृतका द्वारा इसका विरोध करते हुए चिल्लाने का प्रयास किया गया। मृतका के चिल्लाने से लोगों के इकट्ठा होने के डर से मोअज्जम द्वारा उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। घटना को छिपाने के लिए बगल के तालाब में शव को फेंक दिया था। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें