जौनपुर । तिलकधारी सिंह महाविद्यालय खिलाड़ियों को सहूलियत देने जा रहा है। अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को फीस से 2 हज़ार रूपए माफ किए जाएंगे।
पिछले साल महाविद्यालय से 67 खिलाड़ी यूनिवर्सिटी लेवल पर विभिन्न खेलों में चयनित हुए थे।
महाविद्यालय द्वारा अपने स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों की फीस में से 2 हजार रूपए माफी का निर्णय लिया है। तिलकधारी महाविद्यालय के मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए यह फैसला लिया है। महाविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय स्तर पर 31 विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि ना सिर्फ इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा बल्कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अपने प्रदर्शन में निखार ला सकेंगे। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक तंत्र ने यह फैसला किया है कि अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में स्थान मिलने पर खिलाड़ियों की फीस माफी की जाएगी।
शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलकधारी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अगर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में स्थान लाते हैं तो उनके फीस में से 2 हज़ार रूपए माफ किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रबंध तंत्र द्वारा यह फैसला खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष शेखर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलकधारी महाविद्यालय यूनिवर्सिटी की 31 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता है। साभार टीएम।
![]() |
तिलकधारी सिंह महाविद्यालय |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें