आजमगढ़ । जिले की एसपी अनुराग आर्य ने 1079 दिन से अनुपस्थित चल रहे आरक्षी सतीश कुमार खरवार को बर्खास्त किया है। आरक्षी नागरिक पुलिस सतीश कुमार खरवार (पीएनओ-162094536) पुलिस लाईन्स आजमगढ़ द्वारा 29 अगस्त 2019 को बिना अवकाश केअनुपस्थित हो गये। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दौरान चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी पर वापसी की सूचना दिये जाने के बावजूद भी वापसी न कराये जाने, कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता तथा स्वेच्छारिता बरतने के आरोप में प्रकरण की प्रारम्भिक जांच जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ से कराई गई। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने आरक्षी सतीश कुमार खरवार को आरक्षी पद की सेवा से बर्खास्त किया गया है।
अप्रैल में हुई थी शैलेन्द्र मिश्रा की बर्खास्तगी
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने आरक्षी नागरिक पुलिस शैलेन्द्र मिश्रा को अप्रैल माह में बर्खास्त किया था। शैलेन्द्र मिश्रा (पीएनओ-902761708) पुलिस लाईन्स आजमगढ़ द्वारा 8 अगस्त 2019 को सेशन हवालात ड्यूटी से बिना अवकाश के अनुपस्थित होकर 29 दिसम्बर 2020 को कुल 540 दिवस अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी सदर अकमल खां द्वारा की गयी तथा विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा की गयी, जिसमें आरोप प्रमाणित हुई तथा उक्त आरक्षी को सुधरने हेतु युक्त युक्त अवसर प्रदान किया गया है। जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि आरक्षी को पूर्व में कई बार अनुपस्थित रहने के कारण लघु दण्ड के अन्तर्गत छह बार परिनिन्दा, नौ बार अर्थदण्ड एवं एक बार तीन वर्ष के लिए न्यूनतम वेतन पर दीर्घ दण्ड से दंडित किया गया है। इसके बाद भी आरक्षी के अन्दर कोई सुधार परिलक्षित नही हो रहा है।
इससे पूर्व भी नौ पुलिस कर्मी हो चुके हैं निलंबित
आजमगढ़ के SP अनुराग आर्य ने तीन मार्च को लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों पर बिना अवकाश लिए अनुपस्थित रहने का आरोप है। इन पुलिस कर्मियों में प्रमुख रूप से आरक्षी मनीष कुमार, राज कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, अवधेश राठौर, सुनील कुमार दिनकर, फागू लाल यादव, देवनाथ यादव, दीपक वर्मा और आरक्षी उत्तम प्रताप सिंह है। साभार डीबी।
![]() |
एसपी अनुराग आर्य, आजमगढ़ |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें