हत्या के वांछित दो अभियुक्त को खुटहन पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के वांछित दो अभियुक्त को खुटहन पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम तथा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के मार्गदर्शन में प्र0नि0 राणा प्रताप यादव एवं उनकी टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध  व्यक्ति/वाहन के दौरान अभियुक्त सुशील कुमार शर्मा के ससुराल ग्राम नदौली थाना खेतासराय जौनपुर के घर से मु0अ0सं0-52/22 धारा 302

भादवि की घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1.सुशील कुमार शर्मा पुत्र स्व0राममूरत शर्मा निवासी ग्राम सधनपुर थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष 2. विजय शंर्मा पुत्र स्व0राधेश्याम शर्मा निवासी ग्राम नदौली थाना खेतासराय जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को दिनांक 30.08.2022 को सुबह गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को जिला कारागार जौनपुर भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण-
दिनांक 27.07.2022 को समय करीब 6.00 बजे सुबह आवेदक श्री सुशील शर्मा पुत्र स्व0 राममूरत शर्मा ग्राम सघनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर की द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि मेरे  भाई प्रवेश कुमार शर्मा पुत्र स्व0 राममूरत शर्मा  उम्र लगभग 21 वर्ष शाम को खाना पीना खाकर अपनी मोबाइल लेकर घर से सोने के लिए कहकर गया। जो सुबह दिनांक 27.02.2022 को 6.00 बजे लहूलुहान शव प्राथमिक विद्यालय स्थित पोखरे में (तरवा) के पास मिला जिसकी अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर देने के संबंध मे उक्त अभियोग पंजीकृत हुआ । प्रकरण मे विवेचनात्मक कार्यवाही के मध्य उपलब्ध साक्ष्य एव जानकारी से मृतक राम प्रवेश शर्मा की हत्या सुशील कुमार शर्मा पुत्र स्व0राममूरत शर्मा निवासी ग्राम सधनपुर थाना खुटहन जौनपुर व विजय शर्मा पुत्र स्व0राधेश्याम शर्मा निवासी ग्राम नदौली थाना खेतासराय जौनपुर द्वारा किये जाने की पुष्टि हुई । संलिप्तता प्रमाणित पायी जाने पर आज दिनांक 30.08.2022 को समय करीब 08.10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । मृतक राम प्रवेश शर्मा द्वारा अभियुक्त सुशील कुमार शर्मा की पत्नी भतीजी व विजय शर्मा की भतीजी अशिका शर्मा से  प्रेम करता था । उसी रात को पास मे स्थित तालाब के पास पहुच कर प्रवेश कुमार शर्मा को बातचीत करने के लिये तालाब के पूरव बनी कालोनी मे ले गये बातचीत करना शुरु किये उसको बहुत समझाया गया लेकिन वह अंशिका से शादी करने की एकदम जिद पर अड़ा रहा  और कहा कि अगर शादी नही होगी तो अशिंका भी इस दुनिया मे नही रहेगी ,बार बार समझाने के बाद भी जब वह नही माना । सामाजिक मर्यादा को बचाने के लिये दोनो अभियुक्तो ने मिलकर मृतक की हत्या चाकू से घोपकर कर दी ।उसके अगले दिन प्रयोग किया गया चाकू को पिलपिछा पुल से गोमती नदी मे फेक दिया गया । नदी मे उक्त चाकू को तैराकियो व वहा उपस्थित नाविको के सहयोग से खोजने का काफी प्रयास किया गया । नदी गहरी व पानी अधिक होने के कारण घटना मे प्रयोग चाकू नही मिल सका । खोजने वाले नाविको द्वारा बताया गया कि चाकू को मिलने की संभावना नही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-
1. .सुशील कुमार शर्मा पुत्र स्व0राममूरत शर्मा निवासी ग्राम सधनपुर थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष
2. विजय शंर्मा पुत्र स्व0राधेश्याम शर्मा निवासी ग्राम नदौली थाना खेतासराय जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1.अभियुक्त सुशील कुमार शर्मा
1..मु0अ0सं0 52/22 धारा 302 भादवि थाना खुटहन जौनपुर।
2.अभियुक्त विजय शर्मा
a.मु0अ0सं0 52/22 धारा 302 भादवि थाना खुटहन जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री राणा प्रताप यादव प्र0नि0 थाना खुटहन जौनपुर।
2.हे0का0 संजय ओझा, का0 अभय राव, का0शशांक त्रिवेदी, का0 प्रदीप कुमार थाना खुटहन जौनपुर।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने