सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में हुए निर्माण कार्यों का किया वर्चुअल शुभारंभ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में हुए निर्माण कार्यों का किया वर्चुअल शुभारंभ

गाजीपुर । पुलिस विभाग में हुए निर्माण कार्यों का सीएम ने वर्चुअल शुभारंभ किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में हुए निर्माण कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण किया। सदर कोतवाली में इसका लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें एमएलसी विशाल सिंह चंचल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ जिलाधिकारी एमपी सिंह और एसपी रोहन पी बोत्रे भी मौजूद रहे।

ग़ाज़ीपुर में विभिन्न थानों पर विवेचना कक्षों, हॉस्टल,बैरकों का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण किया गया। पुलिस विभाग के इन कार्यालय और आवासीय भवनों के

निर्माण से पुलिस कर्मियों को सुविधाओं में बढोत्तरी होगी। प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से 260 करोड़ की लागत से निर्मित 144 आवासीय, अनावासीय भवनों (हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष, प्रशासनिक भवन, थाने और पुलिस चौकी) का आज वर्चुअल लोकार्पण किया।

कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
गाजीपुर में लोकार्पण का कार्यक्रम लाइव प्रसारण सदर कोतवाली में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग तथा पुलिस जवानों के लिए किए गए कार्यों के बारे में अपना संबोधन दिया गया। इसे सभी लोगों ने वर्चुअल माध्यम से सुना। वहीं डीएम एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों में बैरक, विवेचना कक्ष के साथ अन्य परियोजनाओं का निर्माण कराया गया है। इसमें 14 थानों में पुलिस कर्मियों के लिए बैरक, विवेचना समेत अन्य कार्य हो चुके हैं। इसका आज मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया है। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने