आजमगढ़ । स्वतंत्रता दिवस से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। यूपी एटीएस ने आजमगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में उसने कई गंभीर राज उगले हैं। वह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बम विस्फोट की साजिश रच रहा था। इसके साथ ही उसके निशाने पर आरएसएस के कई लोग थे।
यूपी एटीएस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यूपी एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इसका नाम सबाऊद्दीन आजमी है। इससे पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाका करने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार सबाऊद्दीन आजमी इस समय असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम का सक्रिय भी सदस्य है। यूपी एटीएस की टीम सबाउद्दीन को मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ और उसके मोबाइल का डेटा खंगालने पर पता चला है कि सबाउद्दीन आतंकी और जेहाद करने के संबंध में युवाओं का ब्रेनवाश करने के लिए आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल अल स्वायर मीडिया से जुड़ा हुआ है। साभार जेएनएन।
![]() |
पकड़ा गया आतंकवादी सबाउद्दीन आजमी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें