जौनपुर । जनपद में उधार सिगरेट और गुटखा न देने पर दबंगों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया.
इसमें दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी होने पर घायल दुकानदार को उसके परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दुकानदार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना शाहंगज कोतवाली के पश्चिमी कौडिया मोहल्ले में चंदन अग्रहरि पुत्र स्व शंकर लाल अग्रहरि के दुकान की है. मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे 2 युवक सिगरेट पीने के लिए दुकान पर आए. दुकानदार चंदन से दोनों युवक उधारी पर सिगरेट मांगने लगे. चंदन ने उधार देने से मना कर दिया. इससे तिलमिलाए दोनों युवकों ने दुकान में घुसकर चाकू से चंदन के गले पर वार कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों हमलावर फरार हो गए.
इस मामले में सीएससी शाहंगज के डाक्टर जमालुद्दीन खां ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे के आस-पास एक युवक को उसके परिजन गंभीर अवस्था में सीएससी पर लाए. युवक के गले से तेजी से खून बह रहा था. घायल दुकानदार का आनन-फानन में फर्स्ट ट्रीटमेंट कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल युवक के गले में गम्भीर चोट है. साभार ईटीवी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें