महिला का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महिला का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने महिला का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने वाले युवक को किया गिरफ्तार।

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने महिला की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने जिले के साइबर थाने में दर्ज कराई थी कि किसी ने मेरे नाम से इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा है। इस कारण समाज में बहुत बदनामी हो रही है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर धारा धारा 509 भादवि व 66 डी, 67 ए आई.टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी की हरकतों के कारण पीड़िता को बदनामी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में इस मामले में पुलिस से शिकायत करना ही बेहतर समझा।

साइबर सेल ने जुटाई जानकारी
मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम के एसपी त्रिवेणी सिंह और जिले के एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते जिले की पुलिस ने रवि गौड़ पुत्र बालचंद गौड़ ग्राम बालडीह थाना गंभीरपुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में भी जुटी है कि किन कारणों से पीड़िता को आरोपी बदनाम कर रहा था। अभियुक्त के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से आरोपी को जेल भेजा जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने