एटीएस ने जिले में की छापेमारी,पूर्व में उठाए गए लड़कों के साथ एक और लड़के को उठाया

एटीएस ने जिले में की छापेमारी,पूर्व में उठाए गए लड़कों के साथ एक और लड़के को उठाया

आजमगढ़ । जिले में एक बार फिर ATS ने छापेमारी की है। जिले के मुबारकपुर से नौ अगस्त को ISIS से जुड़े रिक्रूटर को सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया गया था। सबाउद्दीन के साथ दो और लड़कों को उठाया गया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था।

छापेमारी के 15 दिन बाद आज एक बार फिर एंटी टेररिस्ट स्क्वायड की टीम ने छापेमारी कर पूर्व में उठाए गए लड़कों के साथ अमिलो से एक लड़के को उठाया है। उठाए गए लड़के के पास आधार कार्ड और पेन ड्राइव भी बरामद हुई है। हालांकि इस बारे में न तो पुलिस और न ही एटीएस का कोई अधिकारी बोलने को तैयार है।

चार घंटे से ATS ने डाला डेरा
ATS की टीम मुबारकपुर में लगभग चार घंटे से अधिक समय से डेरा डाले हुए है। हालांकि इस बारे में न तो स्थानीय कुछ बोलने को तैयार हैं और न ही अधिकारी। सबाउद्दीन आजमी को हैंडलर ने भाजपा और आरएसएस के नेताओं के साथ बड़े सरकारी प्रतिष्ठानों को उड़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

एटीएस की पड़ताल में सबाउद्दीन आजमी के ISIS और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़े पाए गए थे। सबाउ्द्दीन के टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से जुड़े हुए होने के सबूत मिले हैं। यह ग्रुप जेहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया गया है। जिस तरह से एटीएस टीम ने मुबारकपुर क्षेत्र में दोबारा छापेमारी की है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस इलाके में अभी और लोग एटीएस के राडार पर हैं। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने