मिर्जापुर । जल निगम की महिला जेई से घर में घुसकर दुष्कर्म की सनसनीखेज कोशिश की गई है। एक ठेकेदार ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। महिला जेई के शोर मचाने पर आरोपी ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
महिला जेई की रिपोर्ट पर कटरा पुलिस ने आरोपित के ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
चंदौली की महिला जेई मिर्जापुर के जल निगम में तैनात हैं। वह कटरा कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती हैं। मंगलवार रात महिला जेई के पति किसी काम से बाहर गए थे। आरोप है कि रात में लगभग ग्यारह बजे ठेकेदार महिला जेई के घर पहुंचा। दरवाजा खुलवाने के बाद जबरिया अंदर घुस गया और घिनौनी हरकत की कोशिश की। महिला जेई के शोर मचाने पर ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
पीड़ित जेई ने कटरा कोतवाली पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिविल लाइन गोसाई तालाब निवासी ठेकेदार सुहैल खान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित ठेकेदार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कटरा कोतवाली के प्रभारी कोतवाल संतोष यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। साभार एनएस।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें