माफिया के खिलाफ करवाई ना होने पर उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को लगाई फटकार

माफिया के खिलाफ करवाई ना होने पर उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को लगाई फटकार

जौनपुर । स्थानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना खुटहन इमामपुर ग्राम सभा में आराजी नंबर 120 नवीन परती सरकारी संपत्ति व सरकारी नलकूप को दबंग व भू माफिया छंगन लाल पुत्र राम पलट द्वारा 20 वर्षों से पहले से कब्जा किए हुए हैं और नलकूप को अपने कब्जे में कर अपने ही कार्य को करने का ग्रामीणों ने 16 /8/ 2022 को आरोप लगाया था इतना ही नही ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि चक मार्ग (नाली)के रास्ते को भी उपरोक्त के द्वारा जोत कर खेती का कार्य किया जा रहा है 

आराजी 120 व चक मार्ग में उपरोक्त के द्वारा खेती व जमीन पर कब्जा करके बांस व तार से घेरकर अपने कब्जे में कर लिया है ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक कब्जा मुक्त नहीं नही कराया गया। 16 /8/ 2022 को ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई रिपोर्ट या कब्जा मुक्त नहीं कराया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है आज   पुनः ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा तेजतर्रार एसपी सिटी डॉ संजय कुमार व तेजतर्रार उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह से मिलकर उपरोक्त जमीनों को मुक्त कराने की प्रार्थना पत्र दिये है जिस पर उप जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल कानूगो को दो दिनों में आख्या देने का आदेश दिए।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने