संदीप गुप्ता,तेजीबाजार
जौनपुर । तेजीबाज़ार थाना क्षेत्र के दिलशादपुर में शुद्धक कार्यक्रम के दौरान हजामत करवाते समय नाई के उस्तरे से युवक घायल हो गया, घर वाले आनन-फानन हॉस्पिटल ले गये जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कटरा गावँ के स्वर्णकार बस्ती में बुद्धवार को शुद्धक कार्यक्रम चल रहा था जिसमें नाई लोगों की हजामत करने में लगा हुआ था कार्यक्रम में कही से एक पागल कुत्ता पहुंच गया
और नाई को काटने लगा जिससे नाई जोर से चिल्लाते हुए उठ खड़ा हुआ, इस दौरान नाई का उस्तरा हजामत करवा रहे राजेश सोनी उर्फ गुड्डू के गले में लग गयी और युवक के गले से काफी खून बहने लगा, लोगों ने पागल कुत्ते को वहां से भगाया और खून से लतफत युवक को आनन-फानन में स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये जहां फर्स्ट एड के बाद डॉक्टर ने उचित इलाज हेतु उसे जौनपुर भेज दिया, शहर के निजी हॉस्पिटल में युवक का इलाज चल रहा है। घर वाले काफी परेशान हो गये थे लेकिन डॉक्टरों की टीम ने घर वालों को बताया कि युवक खतरे से बाहर है। गावँ वालों ने बताया कि पागल कुत्ते ने गावँ की एक महिला को भी काटा है। इस घटना से कटरा गावँ के लोग कुत्तों से सतर्क है।![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें