जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड 132 केवी के विद्युत चेंजर कार्यालय में गुरूवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब दो वैक्यूम फटने से ठप विद्युत आपूर्ति को संचालित करने के लिये गड़बड़ी को ठीक करने में लगे लाइनमैन को एक व्यक्ति द्वारा धमकी देते हुये उठा ले जाने की बात कही गयी।
बता दें कि गुरूवार को प्रातः लगभग साढ़े 5 बजे हाइडिल परिसर में लगे वैक्यूमों में से दो अचानक फट गया जिसके चलते पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। इनकमिंग स्पाउस उड़ जाने से विद्युत वितरण का कार्य अचानक ठप हो गया जिसके कारण ओलन्दगंज, कचहरी, हुसेनाबाद, मातापुर फीडरों की लाइन ठप हो गयी। जानकारी होने पर इसे बनाने में लगे सीनियर लाइनमैन संतराम यादव सहित उनके सहयोगी लग गये कि कुछ लोग अन्दर घुसकर हाथापाई करने लगे। इतना ही नहीं, गालियां देते हुये स्कार्पियो लाकर उठा ले जाने की धमकी भी देने लगे।
हालांकि गड़बड़ी ठीक करने में लगे लोगों द्वारा बताया गया कि खराबी को दूर करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही सभी के घर लाइट पहुंच जायेगी परन्तु वह गाली देते हुये उठा ले जाने की धमकी देते हुये चले गये। वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन तब तक धमकी देने वाले महाशय चले गये थे। इसको लेकर गड़बड़ी ठीक करने में लगे लोग आक्रोशित हो गये जो काम न करने की बात कहने लगे लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के समझाने पर वे पुनः काम पर लग गये। परिणाम यह रहा कि लगभग ढाई बजे तक विद्युत आपूर्ति संचालित हो गयी लेकिन उक्त धमकी देने वाले व्यक्ति के प्रति लोगों में आक्रोश है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें