गाजीपुर । बाहुबली बृजेश सिंह की आज गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बृजेश सिंह की कोर्ट में पेशी हुई। हालांकि, पीठासीन अधिकारी के छुट्टी पर होने की वजह से मामले में अगली तारीख 29 अगस्त लग गई है। बताते चलें कि बृजेश सिंह की यह पेशी 2001 में बाहुबली मुख्तार अंसारी पर हमले को लेकर हुई थी।
हमले में दोनों गैंग के तीन लोगों की मौत हुई थी
दरअसल, 2001 के बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। उस दौरान चर्चा थी कि माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले पर माफिया बृजेश सिंह के गैंग द्वारा हमला किया गया था। दोनो तरफ से हुई फायरिंग में मुख्तार अंसारी के गनर समेत दो लोगों की मौत हुई थी। जबकि दूसरे पक्ष से भी एक की मौत हुई थी।
कोर्ट परिसर में बृजेश सिंह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे।
कोर्ट परिसर में बृजेश सिंह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे।
बृजेश और त्रिभुवन सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह और माफिया त्रिभुवन सिंह समेत तकरीबन 15 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज कराया गया था। आज उसी मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में बृजेश सिंह की पेशी हुई है।
अब अगली पेशी 29 अगस्त को
मामले में शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 2001 मोहम्मदाबाद के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। हमले में दोनों तरफ के कुल 3 लोगों की मौत हुई थी। उसी मामले में आज बृजेश सिंह की पेशी हुई है। पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से अगली तारीख 29 अगस्त को मुकर्रर की गई है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें