आजमगढ़ । सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ में पंडित छन्नूलाल मिश्र के गांव हरिहरपुर पहुंचे। हरिहरपुर पहुंचने पर बच्चों ने सीएम के स्वागत में गाना गाया। बच्चों ने "सजा दो घर को गुलशन सा मेरे योगी बाबा जी आए हैं।" गीत प्रस्तुति किया।
यहां सीएम हरिहरपुर गांव में तकरीबन 30 मिनट रहे। योगी ने इस सराहनीय प्रस्तुति करने वाले 30 बच्चों को बैग देकर सम्मानित किया। इस बैग में पेन, पेंसल के साथ कापी भी है। मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं।
![]() |
फाइल फोटो |
बच्चे बोले- सड़क बन जाए तो अच्छा है
छात्र रूद्राक्ष मिश्रा ने कहा," सीएम से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मुझसे मेरे बारे में पूछा किस क्लास में पढ़ते हो, मैने उन्हें बताया मैं पांचवी में पढ़ता हूं। मैने उनसे कहा कि गांव की जो सड़के खराब पड़ी है। वह बन जाए तो अच्छा होगा।"
संगीत से जुड़े लोगों का कहना है कि हम लोग सालों से उपेक्षित हो रहे थे। अधिकारियों के पास दौड़ते-दौड़ते हम लोग थक गए पर हम लोगों की सुधि लेने वाला कोई नहीं था।
आज जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए हैं तो हम लोगों के मन में आस जगी है कि अब इस गांव में संगीत से जुड़े लोगों का भी कल्याण होगा।
सीएम ने हरिहरपुर घराने के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा,"अब तक यहां के कलाकारों को सरकारी अनुदान नहीं मिलता था।
लेकिन अब यहां शासकीय आयोजन होंगे उनमें हरिहरपुर के घराने के कलाकारों को मौका दिया जाएगा और उन्हें अनुदान भी दिया जाएगा। इसके साथ ही संगीत की सभी विधाओं को जीवित किया जाएगा।
'सड़क हम देंगे खेत आप'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,"गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। गांव के लिए हम सड़क देंगे पर इसमें कई लोगों के खेत भी आएंगे। ऐसे में आप लोग खेत देना हम अच्छी सड़क बनाएंगे, जिससे यहां के लोग सड़कों की मुख्य कनेक्टिविटी से जुड़ सकें।
गांव के लोग बोले- बहुत खुशी हो रही है
संगीत से जुड़े अजय मिश्रा का कहना है कि पहली बार गांव में उत्सव जैसा माहौल दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई त्योहार हो। हम लोग शासन-प्रशासन के पास दौड़ते-दौड़ते थक गए। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से संगीत महाविद्यालय देने की बात कही, निश्चित रूप से यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है।
संगीत से जुड़े मोहन मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन से खुशियों की सौगात मिली है। अब जो भी उत्सव होगा उसमें हरिहरपुर शामिल होगा।
झांसी महोत्सव, पर्यटन और संस्कृति विभाग का कोई भी कार्यक्रम होगा तो उसमें हरिहरपुर घराना शामिल होगा। इसका स्लाट बना दिया है। अभी तक हम लोग उपेक्षित थे।
संगीत महाविद्यालय का निर्माण, मुख्यालय से हरिहरपुर गांव तक टू लेन का निर्माण, गांव के अमृत सरोवर, मां शीतला मंदिर, शंकर भगवान के मंदिर का निर्माण से गांव का कायाकल्प होगा।
सारंगी वादक उदय मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने कलाकारों का सम्मान किया है। आज तीन पीढ़ी की सारंगी सुनने को मुख्यमंत्री को मौका मिला। हरिहरपुर घराने ने अभी तक इस विधा को बचाकर रखा है।
पंडित छन्नूलाल का घर है हरिहरपुर
आजमगढ़ के रहने वाले और अब काशी में रह रहे पंडित छन्नूलाल महाराज आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर घराने से ही ताल्लुक रखते हैं। यही कारण है यह गांव आज दूर तक मशहूर है। आज भी इस गांव में छोटे-छोटे बच्चे यहां पर सुबह शाम संगीत की रियाज करते हैं। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें