पहले पति ने दिया जहर तो दूसरे पति ने बचाई जान, प्रेम विवाह के लिए घर से भागी थी महिला

पहले पति ने दिया जहर तो दूसरे पति ने बचाई जान, प्रेम विवाह के लिए घर से भागी थी महिला

शिवपुरी । मध्य प्रदेश में शिवपुरी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास दंपती के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी के जहर दे दिया। और मरने की कहकर मौके से चला गया। विवाद के बाद गुस्साई पत्नी ने जहर खा लिया। जिसके बाद महिला के पहले पति ने आकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्यार में हुई थी अंधी, पति को छोड़ प्रेमी के साथ भाग किया था प्रेमविवाह

जिला अस्पताल में भर्ती जमुना आदिवासी ने बताया कि उसकी शादी पहले मुन्ना आदिवासी के साथ हुई थी। शादी के बाद वह शिवपुरी के लुधावली में रह रही थी। कुछ दिनों बाद उसके मोबाइल पर राजकुमार प्रजापति नाम के ट्रक ड्राइवर का फोन आने लगा। पहले तो महिला ने कई बार उसे जमकर लताड़ा। लेकिन, फिर धीरे-धीरे वह उससे बात करने लगी। फोन पर हुई बातों के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और एक दिन उसने अपने पति का घर छोड़कर राजकुमार के साथ भाग कर प्रेम विवाह कर लिया।

शादी के बाद वह इंदौर रही फिर वह गुना रही कई महीने बीत जाने के बाद राजकुमार उसे अपने घर कोलारस ले गया। लेकिन राजकुमार के परिजन जातिवाद का भेदभाव बताते हुए उसे टॉर्चर करने लगे इसके साथ ही राजकुमार को भी उसे छोड़ देने के लिए उकसाने लगे। कई महीनों की प्रताड़ना झेलने के बाद वह अपने ससुराल छोड़कर शिवपुरी के रेलवे स्टेशन के पास कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगी। इसी बीच राजकुमार के परिजन उसे छोड़ने के लिए मजबूर करने लगे थे।

बीते रोज इसी बात को लेकर राजकुमार और उसके बीच झगड़ा हुआ था जहां राजकुमार ने पहले उसके साथ मारपीट की और उसे इल्ली मारने की दवा पीने के लिए थमा दिया। जिसके बाद वह मर जाने की बात कहकर घर से चला गया। जमुना ने गुस्से में आकर इल्ली मारने की दवाई को पी लिया था लेकिन इससे पहले उसने अपने पहले वाले पति को फोन लगा दिया था।

दूसरे पति ने पिलाया जहर पहले पति ने बचाई जान

जमुना ने बताया कि उसके और उसके पति राजकुमार के बीच हुए झगड़े के बाद जब राजकुमार घर से चला गया तो उसने अपने पहले पति मुन्ना को फोन लगाकर उससे बात की थी। जिसके बाद उसने इल्ली मारने की दवा पी ली। लेकिन मुन्ना ने मौके पर पहुंचकर उसे बेहोशी के हाल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। जमुना का कहना है कि वह अपने दूसरे पति राजकुमार प्रजापति की शिकायत थाने में जाकर कराएगी और उस पर कार्रवाई की भी मांग करेगी। साभार जनमत टीवी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने