पुलिस के काका जी से भी मैं नहीं डरती,खुद को तस्‍कर बता रही महिला का वीडियो वायरल, देखे विडियो

पुलिस के काका जी से भी मैं नहीं डरती,खुद को तस्‍कर बता रही महिला का वीडियो वायरल, देखे विडियो

बाड़मेर । सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद को तस्‍कर बता रही है। यह बाड़मेर की रहने वाली है। ताज्‍जुब की बात यह है कि बाड़मेर-जैसलमेर के किसी गांव की यह महिला तस्‍कर कमला लोगों को नशे के लिए उससे डोडा पोस्‍त खरीदने का बेखौफ होकर आमंत्रण दे रही है।

वायरल वीडियो में महिला माारवाड़ी बोल रही है। ये कहती है कि भाइयों कमला को आप यूं प्‍यार देते रहो और वीडियो देखते रहो। यूं लाइक शेयर करते रहो। मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं। पुलिस या पुलिस का काकाजी भी आ जाए तो मैं डरने वाली नहीं। मैं चित्‍तौड़गढ़ जरूर जाउंगी।

दस दिन पहले भी चित्‍तौड़गढ़ गई थी। दूध और डोडा लेकर आई थी। वो खत्‍म हो चुका है। डोडा के ज्‍यादा से ज्‍यादा चार पांच कटटे बचे हुए हैं। इससे ज्‍यादा नहीं है। कमला राजस्‍थानी तस्‍कर। जितने भी पुलिस वाले भाई मेरा वीडियो देखकर उनको धन्‍यवाद। आए और कमला से डोडा अमल ले जाए। दूध जरूर खरीदे। थैंक्‍यू वेलकम।

कमला वीडियो में बोलती है कि जिंदगी तो झंड है। फिर भी घमंड है। मेरे पास से डोडा पोस्‍त अमल जरूर लेकर जाए। पुलिस वाले अगर वर्दी पहनकर आए तो मैं देउंगी। मेरे भाई है। मेरे दोस्‍त हैं। कोई टेंशन नहीं है। मैं खुद रोजाना तीन तौला अमल खाती हूं। पीती हूं। सभी भाइयों को धन्‍यावाद।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा है। सीओ आनंद सिंह राजपुरोहित का कहना है कि तस्कर महिला का एक वीडियो जानकारी में आया है। उसके खिलाफ कुछ दिन पहले एससी एसटी एक्ट में भी एक मुकदमा दर्ज हुआ था। वीडियो के मामले को लेकर पड़ताल जारी है। साभार ओआई।

देखे वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/dalpat_dogiyal/status/1553017334499262465?s=20&t=_ks9t9DqLaCDMPcppXfUsQ


तस्कर कमला, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने