एसडीएम ने दो अस्पताल और एक सोनोग्राफी सेंटर किया सीज,वैध अभिलेख प्रस्तुत ना करने पर होगी कार्रवाई

एसडीएम ने दो अस्पताल और एक सोनोग्राफी सेंटर किया सीज,वैध अभिलेख प्रस्तुत ना करने पर होगी कार्रवाई

जौनपुर । मछलीशहर, नगर में मानक के विपरीत संचालित दो अस्पताल और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने सीज कर दिया गया है।संचालन संबंधित वैध अभिलेखों के प्रस्तुत नही करने की स्थिति में मुकदमा दर्ज करने का आदेश निर्गत किया है।

उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को शिकायत मिली कि नगर में संचालित ज्योती अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बिना डाक्टर के निर्देश जारी किए ही अल्ट्रासाउंड किया जाता है।साथ ही उक्त सेंटर पर रेडियोलॉजिस्ट अथवा टेक्नीशियन भी नहीं उपलब्ध रहता है।इसकी जांच के लिए सोमवार को उपजिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ विशाल यादव और कोतवाल देवानंद रजक पहुंचे तो जांच में शिकायत सही पाई गई।बिना किसी डाक्टर के पर्चे के ही अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था।अधिकारियो ने सोनोग्राफी सेंटर को सीज कर संचालन संबंधित वैध अभिलेखों को लेकर आने का निर्देश सेंटर संचालक को दिया है।इसके बाद उक्त टीम बरईपार रोड पर स्थित बाँके लाल के सुशीला अस्पताल पहुंची जिसे सुभाष कनौजिया संचालित कर रहे थे। वहां पर अस्पताल के अवैध रूप से संचालित होने की पुष्टि होने पर उसे सीज कर दिया गया।इसके बाद बरईपार बाजार में जांच के दौरान एक बाल चिकित्सालय फर्जी तरीके से संचालित होता मिला उसे भी सीज कर दिया गया है।उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि उक्त सीज किए गए अस्पताल और जांच सेंटर को तीन दिन में वैधता साबित नही करने पर इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने