सर्पदंश से नवविवाहिता की हुई मौत,पूरे गाँव में पसरा मातम

सर्पदंश से नवविवाहिता की हुई मौत,पूरे गाँव में पसरा मातम

संदीप गुप्ता, तेजीबाजर 

जौनपुर । तेजीबाज़ार क्षेत्र के शंकरगढ़ अटरा निवासी अरविंद सिंह की बहू रोली सिंह पत्नी चंदन (उम्र लगभग 24 वर्ष) को सांप काट लेने के कारण मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक रात लगभग पौने नौ बजे नवविवाहिता रोली सिंह अपने बेड पर पैर नीचे करके कुछ पढ़ रही थी कि अचानक सांप ने उनके पैर में काट लिया उन्होंने जोर से चिल्लाकर घर वालों को

आवाज लगायी, चिल्लाने की आवाज सुनकर अरविंद सिंह और उनकी पत्नी भागकर कमरे में गये रोली ने पैर में सांप काटने की बात बताते हुए गिर पड़ी, इतने में घर परिवार के लोग भी इकट्ठा हो गये, वही आनन फानन में घर के लोग अपने निजी वाहन से जौनपुर बी0एस0 उपाध्याय के यहां ले भागे परन्तु डॉ0 ने अथक प्रयास किया परन्तु सफलता न मिलने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया किंतु रास्ते में ही रोली सिंह की मृत्यु हो गयी, 

घटना की जानकारी होने पर रोली के मायके और ननिहाल वाले भदोही जिले से अटरा गावँ पहुंचे उसके बाद रोली का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गयी। परिवार वालों के मुताबिक रोली सिंह पढ़ी-लिखी, लाडली और संस्कारी बहू थी बीते बारह मई को रोली और चंदन सिंह की शादी हुई थी।

रोली सिंह, फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने