आजमगढ़ । मेहनगर थानाध्यक्ष बसन्त लाल मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अक्षैबर नगर पुलिया के पास से एक मोटरसाकिल सवार दो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिनकों घेरकर समय 03.45 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपना नाम क्रमशः 1.सेराज S/O मो0 कैश निवासी करौती थाना मेहनगर आजमगढ 2- नौशाद S/O वाहिद नि0 गौरा थाना मेहनगर आजमगढ बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मो0 सा0 UP 50 BA 8087 जिसका नम्बर प्लेट बदला हुआ व अभि0 सेराज के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर मय 1 खोखा कारतुस व 01 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0 287/22 धारा धारा 420,467,468,471,307,34 ipc बनाम 1.सेराज S/O मो0 कैश निवासी करौती थाना मेहनगर आजमगढ 2- नौशाद S/O वाहिद नि0 गौरा थाना मेहनगर आजमगढ व मु0 अ0 सं0 288/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 बनाम सेराज S/O मो0 कैश निवासी करौती थाना मेहनगर आजमगढ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलते है हम लोग रात्रि मे जानवरो की रेकी करके पिकअप मंगाकर क्षेत्र से भैस की चोरी तथा चोरी छिपे गोवंशी पशुओ को पिकअप पर लादकर बध हेतु बिहार ले जाते है हमलोग आगे आगे चलकर रैकी करते है तथा चोरी किये गये भैस को गोरखपुर तथा जुबेरगंज (अयोध्या) के पशु मेले मे ले जाकर बेच देते है हम लोग अपने बचाव व सुरक्षा हेतु तमन्चा रखे थे पकडे जाने की डर की वजह से आप लोगो पर फायर कर दिया।
गिरफ्तारी का स्थान व समय - अक्षैबर नगर पुलिया के पास से समय करीब 03.45 बजे दिनांक 15.9.22
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0 287/22 धारा 420,467,468,471,307,34 ipc थाना मेंहनगर, आजमगढ़ ।
2. मु0 अ0 सं0 288/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना मेंहनगर, आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सेराज S/O मो0 कैश निवासी करौती थाना मेहनगर आजमगढ
2- नौशाद S/O वाहिद नि0 गौरा थाना मेहनगर आजमगढ
बरामदगी
अभियुक्त सेराज व नौशाद के पास से एक अदद मो0 सा0 UP 50 BA 8087 जिसका नम्बर प्लेट बदला हुआ
अभि0 सेराज के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर मय 1 खोखा कारतुस व 01 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष बसन्त लाल, उ0 नि0 कन्हैया लाल मौर्य, का0हिमांशु गिरी, का0 विजेन्द्र धुसिया का0 रोहित यादव म0 का0 नीतू तिवारी थाना मेंहनगर आजमगढ़।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें