जिला कारागार में 10 कैदी मिले HIV पॉजिटिव,मेडिकल कैंप में हुई इसकी पुष्टि, मचा हड़कंप

जिला कारागार में 10 कैदी मिले HIV पॉजिटिव,मेडिकल कैंप में हुई इसकी पुष्टि, मचा हड़कंप

आजमगढ़ । जिला जेल में 10 कैदी HIV पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। न्यायालय के निर्देश पर जेल में लगाए गए मेडिकल कैंप में इसकी पुष्टि हुई। संक्रमित मरीजों में से चार कैदी बलिया जिले के जबकि छह कैदी आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। जेल में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को जांच के दौरान विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जेल प्रशासन की मदद से कैदियों की जांच कराई जा रही है। जिससे ऐसे मरीजों पर नजर रखी जा सके।

CMO बोले इम्यूनिटी हो जाती है कमजोर
आजमगढ़ जिले में संक्रमित कैदियों के मिलने के मामले पर जिले के सीएमओ डॉ. इन्द्र नारायन तिवारी का कहना है कि आजमगढ़ जेल में 2500 कैदी बंद हैं। इन कैदियों में से 1332 कैदियों की जांच हो गई है। इस जांच में पांच स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले भी पांच कैदी संक्रमित मिल चुके हैं। सीएमओ का कहना है कि ऐसे मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद ट्रीटमेंट किया जाएगा। मरीजों को जो दवाईयां प्रेसक्राइव होती हैं तो उस तरह की दवाईयां दी जाती हैं। सीएमओ का कहना है कि सामान्य तौर पर ऐसे बंदियों को अलग रखने की जरूरत नहीं है। इन मरीजों की एंटी वायरल दवाईयां चलेंगी। संक्रमित मरीजों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, जरूरत पड़ने पर ऐसे बंदियों को अलग शिफ्ट किया जाएगा। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने