जौनपुर । जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र से 5 सितंबर की रात परदादी के साथ घर के बाहर सो रहे 11 माह के बच्चे को अगवा कर लिया गया था।
12 दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने परिजनों को सत्यम की बरामदगी का आश्वासन दिया हुआ है। लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी मासूम बच्चे का कोई सुराग नहीं है। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं दूसरी तरफ डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम लगाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। सत्यम पांडे अपनी परदादी प्रेमा देवी के साथ घर के बाहर सो रहा था। परदादी का कहना है कि आधी रात बदमाश सत्यम को उसकी गोद से उठाकर ले गए। रात में ठीक से वो पहचान नहीं पाई। जब तक वह शोर मचाती तब तक बदमाश बच्चा लेकर भाग गया था। घटना के बाद से जौनपुर में बच्चा चोरी की अफवाह को धार मिल गई थी।
अलग-अलग इलाकों में कई जगहों पर लोगों ने बच्चा चोर समझकर कई लोगों की पिटाई भी की। पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह के मामले में अलग-अलग थानों में मारपीट करने वाले दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया। सत्यम की मां रंजू पांडे का रो रो कर बुरा हाल है। 12 दिन बीत गए हैं लेकिन उनके बेटे का कोई पता नहीं चला है। रंजू अपने बेटे को याद कर बेसुध हो जाती हैं। पिता राहुल पांडे कहते हैं कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में भी पुलिस तैनात की गई है। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें