गाजीपुर। ताड़ीघाट बारा हाईवे पर मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। घायल बदमाश अम्बेडकर नगर का विश्वजीत है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से झारखंड में लूटा गया ट्रक बरामद किया है। ट्रक से लूट के 16 लाख रुपये का सरिया भी बरामद हुआ है।
![]() |
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी |
एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष गहमर पुलिस टीम के साथ भदौरा के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। इसपर थानाध्यक्ष गहमर ने ट्रक का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी। मेदनीपुर के पास एसओजी टीम और सुहवल पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी कर की। इस पर ट्रक में सवार 3 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में ट्रक चला रहे विश्वजीत कुमार निवासी हाजीपुर, अंबेडकर नगर के पैर में गोली लग गई। वहीं, ट्रक पर बैठे अन्य 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे। एसपी ने आगे बताया, घायल बदमाश के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। साथ ही लूट का ट्रक तथा ट्रक पर लदा 20,000 किलो लोहे का सरिया भी बरामद किया गया है। इसका बाजार मूल्य लगभग 16 लाख रुपए आंका जा रहा है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार बदमाशों को भी पकड़ा गया। साभार एचटी।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें