बाड़मेर । पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसके बाद भी क्राइम की वारदातें नहीं थम रही हैं।
नया मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है। जहां स्कूल के बाथरूम में 16 साल की नाबालिग से रेप किया गया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर नाबालिग का मेडिकल करवा लिया है। वहीं, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता के परिजनों ने शिकायत में बताया कि 24 सितंबर को दोपहर के वक्त उनकी नाबालिग बेटी घर से गाय का गोबर लेने के लिए निकली थी। करीब आधा किलोमीटर दूर सरकारी स्कूल की दीवार पर गांव का युवक गोपालसिंह पुत्र मदनसिंह बैठा हुआ था। जो कि नाबालिग को गोबर के बहाने खाली पड़े स्कूल में ले गया, जहां बाथरूम में उसने नाबालिग का दुष्कर्म किया।
इस दौरान पीड़िता चिल्लाने लगी और जब गांव की महिलाएं मौके पर आईं, तो आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद रोते हुए नाबालिग घर पहुंची और अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। साभार आईबीसी24.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें