25 हजार रूपए के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,टार्गेट की तलाश में था आरोपी

25 हजार रूपए के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,टार्गेट की तलाश में था आरोपी

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने 25 हजार रूपए के इनामी अभियुक्त हरिश्चन्द्र उर्फ हरीश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। जिले के सिधारी थाने में दर्ज मुकदमें में हरीश लगातार वांटेड चल रहा था। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जिले की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।

टार्गेट की तलाश में था आरोपी
मामले की विवेचना कर रहे मुबारकपुर थाने के सब इंस्पेक्टर राम कृष्ण सिंह ने बताया कि आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली की आरोपी टार्गेट की तलाश में है और बनवारी मोड़ के सिक्सलेन अंडरपास ओवरब्रिज के पास खड़ा है। मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार कया है। आरोपी आने-जाने वाले राहगीर को तमंचा दिखाकर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। विगत दो दिनों में जिले की पुलिस ने तीन एनकाउंटर में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से लूटा गया समान भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही जिले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी अनुराग आर्य ने छह टीमों का गठन भी किया है। साभार डीबी।

पकड़ा गया इनामिया बदमाश 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने