जौनपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा नौ और 11 में प्रवेश की प्रक्रिया 30 सिंतबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। उसके बाद 15 अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण हो पाएगा।
जिले में सीबीएसई के करीब 90 विद्यालयों का संचालन हो रहा है। बोर्ड ने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि हर हाल में 30 सितंबर तक छात्रों का विवरण अपलोड कर दें। परिषद की वेबसाइट विद्यालयों को छात्रों का फोटो और उनका विवरण अपलोड करके पंजीकरण कराना है।
गुरुपद संभव राम स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि छात्रों को पंजीकरण के लिए तीन सौ रुपये का शुल्क जमा करना है। मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जा सकता है। परीक्षा में उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति दी जाएगी जिनका पंजीकरण ऑनलाइन होगा। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें